Wednesday, January 24, 2018

डी डी जैन कालेज में इस बार टीचर लर्निंग पर सेमिनार

विचार चर्चा में खुल कर कहीं गयीं खरी खरी बातें 
लुधियाना: 24 जनवरी 2018: (पंजाब स्क्रीन टीम):: और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 
कभी एक गीत बहुत लोकप्रिय हुआ था--
चल भाग चलें पूर्व की ओर--
प्यार मेरा न चोरी कर लें ये पश्चिम के चोर-
भागने वाले पश्चिम की हवाओं से भरे माहौल से भागने की जकड़ छुड़ा कर भागने में सफल भी रहे लेकिन पूँजीवाद ने धीरे धीरे पूर्व को भी पश्चिमी रंग में रंग दिया। ऐसा रंगा कि संपति से लेकर जज़बात तक के सौदे होने लगें। हर रिश्ता अपनी गरिमा खो बैठा। हर संबंध पूंजीवाद की चमकदमक में फंस गया। कहीं से खबर आने लगी भाई ने भाई की हत्या कर दी। कहीं से खबर आती बेटे ने मां-बाप को मार डाला। रिश्ते तार तार हो गए। साहिर लुधियानवी साहिब ने जो कुछ बहुत पहले लिखा था--

माटी का भी कुछ मौल मगर--इंसान की कीमत कुछ भी नहीं। 
 और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 
यह सब कुछ हर कदम पर सच होने लगा। पूंजीवाद की इन बुराईयों का प्रभाव हर क्षेत्र पर पड़ा। बाप बड़ा न भईया-सबसे बड़ा रुपया। इस नए दौर की हवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना घातक असर दिखाया। हाल ही में यमुनागर से खबर आयी की एक छात्र ने अपनी प्रिंसीपल को गोलियां मार दीं। अध्यापन क्षेत्र से जुड़े लोगों को आंदोलनों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। गुरु और शिष्य के संबंध बिगड़ते चले गए। शिक्षा जगत की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने में पहल दिखाई लुधियाना के  देवकी देवी जैन मेमोरियल कॉलेज फॉर वुमन ने।  इस कालेज में ‘इनोवेटिव प्रेक्टिस के जरिए टीचिंग, लर्निंग और एजुकेशन’ विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार की शुरुआत की गई। कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की तरफ से "नेशनल असेस्मेंट और एक्रिडिएशन काउंसिल" द्वारा इस सेमिनार को स्पांसर किया गया।  गौरतलब है कि इस कालेज में ज्वलंत समस्याओं पर अक्सर बहुत ही अर्थपूर्ण और गंभीर आयोजन होते रहते हैं। इस बार का आयोजन दो दिनों का है और पहले दिन तीन सेशन हुए। बहुत ही शांत माहौल में बहुत ही खरी खरी बातें कही गयीं।  और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 
24 जनवरी बुधवार को शुरू हुए सेमिनार की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन और नमोकार मंत्र से की गई। सत्यम ऑटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश चंद्र मुंजाल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरिता बहल ने सभी मेहमानों, शख्सियतों, डेलीगेट्स और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार जानकारी बढ़ाने के साथ ही बौद्धिक ज्ञान को भी बढ़ाने में मदद करते हैं। मुख्य मेहमान सुरेश मुंजाल ने देश में क्वालिटी एजुकेशन की जरूरत पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहना चाहिए।  और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 
इस सेमिनार के उदघाटनी भाषण में एएस कॉलेज खन्ना के प्रिंसिपल डॉ. आरएस झांजी ने महत्वपूर्ण संदेश दिया। उनसे पंजाब स्क्रीन की बातचीत के कुछ अंश आप सबंधित वीडियो में भी देख सकते हैं।  उन्होंने टीचिंग लर्निंग प्रोसेस में कॉलेजों द्धारा किए गए प्रयासों के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी और तर्क पर आधारित चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि टीचिंग लर्निंग में आईसीटी का प्रयोग और बेस्ट प्रैक्टिस को इम्प्लीमेंट करना आज के समय के लिए बेहद आवश्यक है।
 और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 
पैनल डिस्कशन में जीजीएनआईएमटी के प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत सिंह ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई। प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डॉ. बलवंत सिंह, एमएम मोदी कॉलेज पटियाला के डॉ. खुशविंदर कुमार, भगत फूल सिंह महिला महाविद्यालय से डॉ. संकेत विज और एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज से डॉ. अश्विनी भल्ला पैनलिस्ट रहे। पैनल में प्रोफेशनलिज्म, टेक्नॉलॉजी का महत्व, हायर एजुकेशन का वर्तमान स्तर और हल विषय के साथ ही रिसर्च बेस्ड इनोवेटिव प्रैक्टिस जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी पैनलिस्ट ने कहा कि अध्यापक को सिखाने के लिए उत्साहित होने के साथ ही स्टूडेंट को भी सीखने के लिए उत्सुक रहना होगा। टेक्नीकल सेशन में डॉ. संकेत विज ने टीचिंग लर्निंग और स्टूडेंट्स की इवैल्युएशन के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे। डॉ. अश्वनी भल्ला ने कहा कि फॉर्मल एजुकेशन के साथ ही स्टूडेंट्स को नैतिकता भी सिखानी होगी। सेमिनार के पहले दिन 30 रिसर्च पेपर पढ़े गए। सेमिनार में कॉलेज के चेयरमैन सुखदेव राज जैन, नंद कुमार जैन, विपन कुमार जैन, बांके बिहारी लाल जैन, राजीव जैन, अजय जैन, धर्म कीर्ति जैन, अशोक जैन व अन्य भी मौजूद रहे। सेमिनार में वक्ताओं ने एजुकेशन की जरूरत पर भी अपने विचार रखे। डाक्टर अश्विनी भल्ला, डाक्टर बलवंत सिंह और अन्यों ने बहुत ही खरी खरी बातें कहते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षा के मौजूदा सिस्टम को बदलने की आवश्यकता है। अभी यह सिस्टम टीचर ओरिएंटेड है इसे स्टूडेंट ओरिएंटेड भी बनाना होगा। डाक्टर हरप्रीत सिंह ने बहुत ही कुशलता और शायराना रंग में इस चर्चा का संचालन किया। अगर दूरदर्शन, आकाशवाणी और अन्य माध्यमों से इसका सीधा प्रसारण होता तो इसका फायदा दूर दूर तक पहुंचता। कुल मिलाकर लुधियाना में एक सार्थक पहल हुई। यमुनागर नगर में लुधियाना की ही बेटी प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा की जान ले ली गई।  इस लिए लुधियाना से शुरू हुई शिक्षा जगत पर चर्चा ज्यादा से ज्यादा दूर पहुँच सके तो अधिक फायदा हो सकता है।
  और तस्वीरें फेसबुक पर देखें यहां क्लिक करके 

No comments: