Saturday, May 20, 2017

यू पी में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में तेज़ी


बाबा साहिब दलित फ़ोर्स ने फूंका मोदी व योगी का पुतला 
लुधियाना: 20 मई 2017:(वी के बत्तरा//पंजाब स्क्रीन)::

गत दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शबीरपुर गांव में उच्च जाति के समुदाय द्वारा दलितों पर किये अत्याचार महिलाओं का अनादर व उनके घरों को जलाए जाने के विरोध में बाबा साहिब दलित फ़ोर्स ने आज यहां तीखा विरोध व्यक्त किया।संगठन के प्रधान अजय पाल दिसावर, प्रशांत मूंग, संजीव जदेजा व अशोक सिद्धू की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया।  इस मौके पर केंद्र सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर प्रधान अजय पाल ने कहा कि आज भारत के आजाद होने के बावजूद देश में जात-पात के नाम पर भेदभाव होना व् मौजूदा सरकार का इस मामले मे चुपी साधना एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि शबीरपुर गाँव में दलित समाज की महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया व् उनके घरों तक को जला दिया गया और वहां की सरकार व पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन कर तमाशा देखते रहे और आज आरोपी खुले घूम रहे है जिसकी जिम्मेदार योगी सरकार है। अजय पाल ने कहा कि बेशक आज संविधान में सभी नागरिको को समान अधिकार दिए गए है परन्तु आज भी देश के दलित वर्ग को दूसरे दर्ज के नागरिक माना जाता है। प्रधान अजय पाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दलित परिवार के जलाये गए घरों का सरकार पुनः निर्माण करे व् आरोपियों पर केस दर्ज कर एस टी एक्ट व् एन एस ए के तहत मुकदमा दर्ज करके फास्ट ट्रैक पर केस चला कर दोषियों को सजा दी जाए नहीं तो बाबा साहिब दलित फ़ोर्स अपने आंदोलन को तेज कर पुरे देश में रोष प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर साहिल सिंह शैंकी,धर्मेंदर, अमित, विजय, विक्की बिरला, कर्ण मूंग, विजय, पंकज सभरवाल,वीरू मिंकल,रिक्की बिरला, रोहित फूलवाल,निक्का मेहरवान, राहुल जगीरपुर, कुणाल, कर्ण कनौजिया, साहिल,छोटे लाल, अजय सहोता, अखिल, सूरज, लंकेश, योगराज, कर्ण कल्याण आदि उपस्थित हुए।

No comments: