Tuesday, September 23, 2014

एनजीओ संकल्प की तरफ से सैमीनार आयोजित

Mon, Sep 22, 2014 at 7:01 PM
सिविल सर्विसिज की तैयारी कर रहे 60 छात्रों ने ली आवश्यक जानकारी
संकल्प का उद्दे आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाना: संतोष तनेजा
लुधियाना। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थीयों को सिविल सर्विसिज की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाने वाली एनजीओ संकल्प के विशेषज्ञों ने सोमवार को इकबांल गंज चौंक स्थित तेरा पंथ भवन में सैमीनार को संबोधित किया।  सहयोग शिक्षा समिति और तेरा पंथ सभा, तेरा पंथ चुवक परिषद के प्रयासों से सिविल सर्विसिज परीक्षा की तैयारी कर रहे विभिन्न कालेजों के 60 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने सैमीनार में भाग लेकर संकल्प से संबधित विशेषज्ञों संतोष तनेजा, पंत प्रभाकर जी , कन्हैया लाल जी और दिनेश गुप्ता (आईपीसी ) से आई ए एस, आई एफ एफ एस, आई आर एफ, आई पी एस और पी पी एस सहित सिविल सर्विसिज के तहत होने वाली अन्य परीक्षाओं की तैयारी संबधी जानकारियां हासिल की। 
एनजीओ संकल्प के संस्थापक संतोष तनेजा ने पिछले वर्ष संकल्प की प्रेरणा व सहयोग से सिविल सर्विसिज की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थीयों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष कुल 1100 के करीब विद्यार्थीयों ने सिविस सर्विसीज की परीक्षा दी उनमें से 585 विद्यार्थीयों ने संकल्प के माध्यम से कोंचिग हासिल की थी। पंजाब के युवा वर्ग का सिविल सर्विसिज की परीक्षा की तरफ ध्यान कम होने पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि देश भर में से पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां के विद्यार्थीयों का ध्यान इस तरफ कम है। देश भर में दिल्ली सहित 2 दर्जन स्थलों पर संकल्प के शाखाएं हैं। भविष्य की योजनाओ बारे बताते हुए उन्होने कहा कि जल्दी ही लुधियाना में संकल्प का अपना कार्यलय स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल हुए समाज सेवक हरीश जैन जयरथ ने सकंल्प की तरफ से आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगो को सिविल सर्विसिज की निशुल्क कोचिंग देने की प्रंशसा करते हुए अपनी तरफ से हर तरह की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नरिन्द्र मितल, कुलदीप जैन सुराणा, दविन्द्र गुप्ता, रजत सूद, राकेश जैन, हरीश जैन जयरथ, गुरसेवक सिंह, हरीश सगगड़, ललित बांसल, नवरत्न कक्कड़ सहित अन्य भी मौजूद थे। सैमीनार के समापन पर तेरा पंथ युवक परिषद के उतर भारत संयोजक कुलदीप जैन सुराणा ने संकल्प के सदस्यों संतोष तनेजा, पंत प्रभाकर जी , कन्हैया लाल जी और दिनेश गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

No comments: