Monday, August 04, 2014

डेरों में चलते नशे के खिलाफ और सख्त हुआ बेलन ब्रिगेड

ADC के बाद अब पुलिस कमिश्नर को भी सौंपा ज्ञापन 
लुधियाना: 4 अगस्त 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
कड़कती धुप हो या तेज़ बरसात। अनीता शर्मा का बेलन ब्रिगेड लगातार चल रहा है समाज को नशे के चुंगल से मुक्त करने के कठिन पर नेक पथ पर। लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों को नशा बांटने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली बेलन ब्रिगेड ने इसी मकसद को सामने रख कर अब पाखंडी बाबाओं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त डेरों के खिलाफ भी पूरी तैयारी के साथ कमर कस ली है और काँटों भरे इस रास्ते पर अपनी रफ़्तार और तेज़ कर दी है। इस खतरनाक अभियान में उनके साथ हैं अनीता शर्मा के पति श्रीपाल शर्मा जो अपने कारोबार और परिवार की ज़िम्मेदारियाँ निभाने के साथ साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान दे रहे हैं। बेलन ब्रिगेड की ओर से सोमवार को पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान को बाकायदा एक ज्ञापन सौंपकर शहर में चल रहे ऐसे डेरों पर लगाम लगाने की मांग की गई, जहां खुलेआम नशे का सेवन किया जाता है। इसी तरह का एक ज्ञापन एडीसी को भी दिया जा चूका है और चेतना जागृत करने के लिए इसके पैम्फ्लिट समाज के बहुत से  वर्गों में भी बांटे गए हैं। इलाका पंजाब का हो या पंजाब से बाहर का बेलन ब्रिगेड इस मकसद के लिए हर पल तैयार रहता है। 
ब्रिगेड की प्रधान अनीता शर्मा ने कहा कि शहर में 300 से अधिक ऐसे डेरे हैं जहां खुलेआम नशा किया जाता है। नशीले पदार्थों की सिगरेट यहाँ आम मिलती है। सरकार की सख्ती के बाद नशे का शिकार युवक यहाँ आकर नशे की चाहत पूरी करते  मारना कहा जाता है। पूछने पर ये बाबा लोग कहते हैं कि ये नशीली सिगरेट हम नहीं हमारे बाबा पीते हैं जिन्होंने हमें सिद्धियां प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि मजार माफिया भीड़भाड़ वाली जगह देख कर हरा कपड़ा बांध कर दिया जला देते हैं। फिर कुछ दिन बाद उसे मजार का रूप दे देते हैं। जहां हट्टे कट्टे तंदरुस्त लोग पीर बाबा का रूप धारण कर धर्म की आड़ में नशे का नेटवर्क चलाने लगते हैं। इस तरह के तथाकथित धर्मस्थल जगह जगह देखे जा सकते हैं। लोगों इ तन-मन को खोखला करके नकारा लोगों का एक बोझ पैदा किया जा रहा है। अनपढ़ और बेरोजगार लोग वहां जाकर नशा करते हैं और नशे का आदी होने पर वे उसकी पूर्ति के लिए चोरी, झपटमारी व लूट जैसी वारदातों में शामिल हो जाते हैं। ब्रिगेड ने कमिश्नर से मांग किया कि डेरों की जांच कर वहां चल रही गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर सतपाल शर्मा, संजना, कंचन अग्रवाल, मुकेश कोहली, एडवोकेट योगेश खन्ना, एडवोकेट मुनीश पुरंग, रवि सोई तथा संजय गौतम मौजूद थे।

No comments: