Friday, July 11, 2014

बजटीय प्रावधान में वृद्धि

11-जुलाई-2014 19:43 IST
बजट पुलिस के आधुनिकीकरण, आंतरिक सुरक्षा और सीमा प्रबंधन के लिए
आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और दिल्‍ली पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए बजटीय प्रावधान में काफी वृद्धि की गई है। इसके लिए धनराशि में 12.53 प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि के साथ पिछले वर्ष के 56,303.84 करोड़ रूपए से बढ़ाकर इसे 63,585.26 करोड़ रूपए कर दिया गया है। 

पुलिस अनुदान जो केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों से संबंधित है, उसमें भी उल्‍लेखनीय वृद्धि की जा रही है, जैसा कि गृह मंत्रालय मौजूदा वित्‍त वर्ष के दौरान और भी अधिक बटालियनों को स्‍थापित करने की योजना बना रहा है। इसके अधीन धनराशि को 13.75 प्रतिशत बढ़ाकर 52,264.81 करोड़ रूपए से 59,450.76 करोड़ रूपए किया गया है। 

पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों द्वारा किये गये योगदान का महत्‍व देते हुए राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक के लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। 

कश्‍मीर से पलायन करने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए मौजूदा वित्‍त वर्ष में विशेष सहायता के तौर पर 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। 

मुख्‍य क्षेत्र के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बीच समुचित संचार नेटवर्क कायम करने के उद्देश्‍य से 150 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। (PIB)

वि.कासोटिया/एसकेएस/जीआरएस—2361

No comments: