Thursday, July 03, 2014

जारी है श्री माता बगलामुखी भवन लुधियाना में प्राण प्रतिष्ठा पूजन

6 जुलाई को होगी भव्य मूर्ति की दिव्य स्थापना 
लुधियाना: 3 जुलाई 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 

लुधियाना के आध्यात्मिक क्षेत्रों में माँ बगलामुखी धाम की स्थापना के जिस शुभ समय का इंतज़ार था आखिर वह समय हर रोज़ हर पल नज़दीक आ रहा है। इस शुभ मकसद के लिए पूजा, अर्चना और्ध्वं का सिलसिला आज दुसरे दिन भी जारी रहा। पक्खोवाल रोड पर स्थित सिंगला एन्क्लेव क्षेत्र में कृष्ण बलराम गौशाला के बिलकुल नज़दीक ही माँ बगलामुखी के मंदिर का भवन अब तेज़ी से तैयार होने लगा है। इस भवन में मन को निडरता, तन को सुरक्षा और दिल दिमाग को शक्ति देने वाली मां बगलामुखी की मूर्ति स्थापना 6 जुलाई 2014 को की जा रही है। मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना आज बुधवार दो जुलाई को बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से शुरू हुई। पूजन का यह पावन सिलसिला आज भी बाद दोपहर तक चला। मंदिर की प्रबंधन कमेटी के प्रेस सचिव  रोकी ने बी बताया कि राजस्थान से आये इस पूजा के विशेषज्ञ ऋषि सत्यनाथ योगी की देख रेख और निर्देशन में शुरू हुआ यह धार्मिक कार्य लगातार आगे बढ़।  गौरतलब है  कि श्री माता बगलामुखी धाम की स्थापना के लिए 72 घंटे का विशेष हवन इसी वर्ष फ़रवरी में हुआ था जिसमें लुधियाना के साथ साथ आसपास के प्रमुख लोग भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए था।  इस भवन के लिए विशाल स्थान मां की कृपा से एक उच्च अधिकारी ने दिया। इस भवन के निर्माण की सुरक्षा एक इच्छाधारी नाग ने स्वयं अपनी निगरानी में पूरी करवाई। निर्माण का मुख्य कार्य पूरा होते ही उस नाग ने यहीं पे समाधि ले ली। इस तरह बहुत से चमत्कारों के दरम्यान इस भवन का निर्माण कार्य इस तरह अपने आप शुरू हुआ जैसे कोई दैवीय शक्ति इस काम को करवा रही हो। अब 6 जुलाई को होने वाली मूर्ति स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्य लगातार उस समय तक जारी रहेगा।  कल चार जुलाई को भी इसी संबंध में विशेष पूजन होगा जिसमें शामिल होने  सभी आमंत्रित हैं।

No comments: