Sunday, March 16, 2014

रामतीर्थ विवाद को लेकर विवाद गरमाया

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को पीटा
मूक दर्शक बनी रही पुलिस
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, दर्ज होगा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस
अमृतसर: 15 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
रामतीर्थ मंदिर को लेकर उठे विवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वाल्मिकी समुदाय के उग्र प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर के हालगेट पर जसमीत सिंह नामक दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया। दरअसल दुकानदार अपने मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर लगा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसे रोका। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और युवक की बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी है। इस दौरान जसमीत सिंह की दस्तार की बेअदबी भी हुई। इस घटना का दुखद पहलू यह है, कि घटना स्थल पर भारी फोर्स भी तैनात थी, लेकिन पुलिस मुलाजिम मूक दर्शक बने रहे। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी परमपाल सिंह ने मुलाजिमों और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया, कि घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं, घटना को मूक दर्शक बन कर देखने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments: