Sunday, January 12, 2014

बिक्रम मजीठिया के खिलाफ अभियान और गरमाया

Sat, Jan 11, 2014 at 11:05 PM
कांग्रेस पार्टी के बाद अब बसपा ने भी उठाई आवाज
अमृतसर: 11 जनवरी 2014:: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
बसपा की ओर से अमृतसर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और माल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बसपा के जिला प्रधान तरसेम भोला ने आरोप लगाया, कि बिक्रम मजीठिया की ओर से नशे के तस्करों को आशीर्वाद किए जाने के कारण ही पंजाब में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। 
  ड्रग माफिया जगदीश भोला की ओर से बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद जहां पंजाब कांग्रेस की ओर से मजीठिया के खिलाफ लामबंदी और प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं अब इस मुहिम में बहुजन समाज पार्टी भी कूद पड़ी है। आज बसपा की ओर से अमृतसर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और माल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बसपा के जिला प्रधान तरसेम भोला ने आरोप लगाया, कि बिक्रम मजीठिया की ओर से नशे के तस्करों को आशीर्वाद किए जाने के कारण ही पंजाब में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा, कि यदि इस मामले की सीबीआई जांच न कराई गई, तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा. कि जल्द ही वे इस कारोबार से जुड़े कांग्रेसी नेताओं के नामों का भी खुलासा करेंगे।
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ अभियान और गरमाया 

No comments: