Saturday, January 18, 2014

सीबीआई की मांग कर भोला को बचाना चाहती है कांग्रेस पार्टी-बिक्रम सिंह मजीठिया

Fri, Jan 17, 2014 at 10:28 PM
सोनिया गांधी ने ऐन मौके पर अपने जरनैल बेटे को पीछे हटाया 
इस कदम से ज़ाहिर कि जीत एनडीए की होगी
कहा-पंजाब कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर पैकेज देने का डाले दबाव 
अमृतसर: 17 जनवरी 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
पंजाब के माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवार न बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी इस समय बैकफुट पर है और उन्हें ऐसा महसूस हो चुका है, कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार निश्चित है। यही कारण है, कि सोनिया गांधी ने अपने जरनैल बेटे राहुल गांधी का नाम हटा लिया। उन्होंने कहा, कि जबकि ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूती के लिए राहुल गांधी को आगे लाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा की ओर से ड्रग माफिया भोला के आरोपों की सीबीआई जांच के बारे में कहा, कि कांग्रेस पार्टी भोला को किसी भी सूरत में बचाना चाहती है। उन्होंने कहा, कि जब पुलिस ने भोला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है, तो ऐसे में जांच एजेंसी बदल कर जांच को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा, कि इस तरह के आरोप लगाने के बजाए पंजाब कांग्रेस को केंद्र सरकार पर दबाव बना कर पड़ोसी राज्यों की तरह के आर्थिक पैकेज पंजाब के लिए लाने चाहिए।

No comments: