Sunday, January 12, 2014

हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) ने मनाई “धीयां दी लोहड़ी”

मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना   Sun, Jan 12, 2014 at 2:25 PM
लुधियाना: 12 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी/पंजाब स्क्रीन):
समाज सेवा में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) के फ्री कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र में लड़कियों के लिए “धीयां दी लोहड़ी” मनाई गई, हेल्पिंग हेंड्स क्लब के राष्ट्रीय प्रधान रमण गोयल और राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार अवनीश मित्तल ने बताया कि इस लोहड़ी को  मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना है , लड़कों के पैदा होने पर हर कोई ख़ुशी मनाता है , और लड़कियों के लिए इस त्योहार पर ख़ुशी के कोई मायने नहीं रखते, आगे बताते हुए दीपक जैन, निरंजन मित्तल  पूजा कक्कड़ और ज्योति डंग ने बताया कि आज के समाज में अगर लड़कियां सब क्षेत्रों में लड़कों से आगे है तो उन्हें समाज की ऐसी धारणाओं से निकल कर ख़ुशी मानाने का पूरा हक़ है , संस्था की तरफ से राकेश सिंगला, रशिम कालड़ा ,वरुण जैन ने बताया की कार्यक्रम के दौरान बच्चों की तरफ से साहितिक और समाजिक कार्यक्रम किया गया  ,  जिससे लोगों को त्योहार के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिली , इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ नाच कर लोहड़ी जलने की पवित्र रसम मनाई गयी , इसमें विजेता बच्चों को तथा “सिंगल गर्ल चाइल्ड “ बच्चों की माताओ को नीरज वर्मा और प्रवीन मल्होत्रा के द्वारा  पुरस्कृत किया गया , इस मोके पर कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र के बैच के विधार्थी कीर्ति , शिवानी , पूजा , अनिकेत , याशिका, ज्योति,वंदना ,कोमल, ऋतू, सेजल, अमरजीत, श्रुति की पूरी टीम ने सारे समाज को लोहड़ी  की बधाई देते हुए , समाज में  लड़कियों के लिए लोहड़ी मनाये जाने की अपील की |

No comments: