Sunday, October 13, 2013

नहीं रहे दिग्गज सियासतदान हरीश बेदी:चौथा मंगलवार को

पंजाब में श्री बेदी ही लेकर आये थे गणेश जी की शोभायात्रा 
लुधियाना: 13 अक्टूबर 2013: (पंजाब सक्रीन ब्यूरो): पंजाब में गणेशोत्सव का शुभारम्भ करने वाले दिग्गज सियासतदान हरीश बेदी आज शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। यह शोकाकुल खबर आज सुबह सुबह ही आ गयी थी कि लुधियाना के पूर्व विधायक हरीश बेदी अब नहीं रहे। रविवार को सुबह  सुबह करीब साढ़े तीन बजे हैबोवाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से लौटने लगे तो दरवाज़ा खोलते ही  उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक हुआ। उनके पारिवारिक  सूत्रों ने बताया कि उन्हें तुरंत डी एम् सी अस्पताल लेजाया गया जहाँ सुबह के चार बजते बजते उनके देहांत की दुखद पुष्टि कर दी गई। अपने जीवन की इस आखिरी रात्रि को श्री बेदी ने तीन चार विवाह उत्सव और तीन चार धार्मिक कार्यक्रमों में भी शमूलियत की पर हैबोवाल का कार्यक्रम उनके जीवन का आखिरी कार्यक्रम साबित हुआ। यहाँ एक जागरण था जो यहाँ के एक जानेमाने पंडित नरेश के यहाँ था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री बेदी ज्यूं ही अपनी गाड़ी तक पहुंचे तो दरवाज़ा खोलते खोलते ही साइलेंट हार्ट अटैक ने उन्हें हमसे छीन लिया। उन्हें तुरंत डी एम् सी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित  कर दिया। शाम को उनकी आखिरी यात्रा में लोग भरे मन से शामिल हुए। गौशाला रोड पर स्थित शमशानघाट में उनका मृत शरीर भी पंचतत्वों में विलीन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में आम लोगों के साथ वशिष्ट व्यक्ति  भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। अश्रूपूर्ण नेत्रों से उन्हें आखिरी विदा कहने के भाजपा की तरफ से कमल शर्मा, अजय जमवाल, अकाली दल की तरफ से शरनजीत सिंह ढिल्लों और हीरा सिंह गाबड़िया, नगर निगम के मेयर हरचरन सिंह गोलवडिया, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन बंसल, ज़िलाधीश रजत अग्रवाल, व्यापारी  नेता मदनलाल बग्गा सहित बहुत से प्रमुख लोग पहुंचे हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। परसों मंगलवार 15 अक्टूबर 2013 को सुबह गौशाला श्मशानघाट में चुने जायेंगे। इस दुखद अवसर पर हम एक भेंटवार्ता प्रस्तुत कर रहे हैं जो यूट्यूब से साभार ली गई है और आप यहाँ क्लिक करके उसे देख सकते हैं।

Related links::
हरीश बेदी से एक भेंटवार्ता Youtube से साभार  

No comments: